देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर में कालरा स्वीट शॉप के तीन मंजिला भवन को सील करने पहुंची टीम काे व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को कार्रवाई के लिए टीम मौके पर पहुंची तो यहां व्यापारी विरोध में उतर आए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं मामले को देखते हुए सेना को भी बुलाया गया है।
बता दें कि उक्त भवन को बिना नक्शा पास कराए ही बनाया गया था। जिस पर टीम शुक्रवार को कार्रवाई करने पहुंची है।