कालाबाजारी करने वाले 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि सूचना के आधार पर मंगलवार को 136 स्थानों पर कल दबिश दी गई । जिनमे अब तक क 24 एफआईआर हुई हैं और 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैसाथ ही 2लाख 61 हजार का चालान अब तक काटा जा चुका है।पुलिस ने मंगलवार को 587 लोगों को मास्क न पहनने और 6057 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने पर चालान किया। ऐसे अब तक 2 लाख 61 हजार लोगों का चालान काटे गए और 4 करोड़ 26 लाख रूपए का शमन शुल्क वसूला गया।
नकली दवा बेचने के आरोप में आजीवन सजा का प्रावधान है,जनता से भी सहयोग करने की अपील की,
जनता भी कालाबाजारी की सूचना दे, ताकि कालाबाजारी पर विराम लग सके ।
– ओमप्रकाश, सीएस