किराया न मिलने पर मकान मालिक ने छात्राओं को बनया बंधक

0
274

देहरादून। किराया न मिलने से नाराज एक मकान मालिक ने छात्राओं को बंधक बनाते हुए फ्लैट के गेट पर ताला जड़ दिया। इससे सहमी छात्राओं ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मदद मांगी। मौके पर पहुंची पटेलनगर पुलिस ने गेट का ताला तोड़ छात्रओं को निकाला और उन्हें दूसरे मकान में शिफ्ट कराया।

सरकार की तमाम हिदायतों के बाद भी मकान मालिकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। पटेलनगर के देहराखास में ऐसा ही मामला पेश आया। पुलिस के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तीन छात्राएं देहराखास के एक फ्लैट में किराये पर रहती थीं। लॉकडाउन के दौरान का वह किराया तो देती रहीं, लेकिन जून का किराया देने में छात्राओं को देरी हो रही थी।

इस पर मकान मालिक बुधवार को फ्लैट पर पहुंचा और किराये को लेकर उसकी छात्राओं से बहस हो गई। इसके बाद मकान मालिक तैश में आकर फ्लैट के गेट पर ताला जड़कर चला गया। इधर, घर में बंधक बनने के चलते छात्राएं घबरा गईं।

इस बारे में अपने स्वजनों को फोन करने के बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि घर का ताला तोड़कर छात्रओं को निकाल लिया गया है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।/

LEAVE A REPLY