देहरादून। कोरोना से बचाव के लिए उत्तराखंड में तीन जनवरी से किशोरों को कोवैक्सीन लगेगी। इसके लिए एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण शुरू हो रहा है। जिले में 15-18 साल के डेढ़ लाख किशोरों को स्कूल-कालेजों में टीका लगाया जाना है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिनेश चौहान ने बताया कि किशोरों के टीकाकरण की पूरी तैयारी कर दी गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
स्लाट बुक करने की प्रक्रिया
-बच्चे के लिए स्लाट बुक करने की प्रक्रिया भी वैसी ही है, जैसे की वयस्कों के लिए है।
-स्लाट बुक करने के लिए आपको आपको कोविन पोर्टल Cowin.gov.in पर जाना होगा।
-वहां अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से खुद को रजिस्टर करना होगा। छात्र अपने स्कूल आइडी कार्ड को भी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे।
-अपने राज्य, जिला या फिर नजदीकी क्षेत्र का पिन कोड, डालकर उन्हें अपने सुविधा और सहूलियत के हिसाब से टीका केंद्र चुनना होगा।
-स्लाट उपलब्ध होने पर उसे बुक कर सकेंगे और तय तारीख पर वैक्सीन लगवा सकेंगे।