देहरादून। संवाददाता। देशभर में किसान बेरोजगारी लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसको लेकर देहरादून में भारतीय किसान यूनियन ने पत्रकार वार्ता की जिसमें मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि हरिद्वार की कई मिलों ने कई वर्षों से किसानों के गन्ने के भुगतान नहीं किया है जिससे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि किसान मजदूरों का पैसा भ्रष्ट अधिकारी पानी की तरह घर के कार्यों में बहा रहे हैं।
यही नहीं उन्होंने नमामि गंगे की योजना पर भजन सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि नमामि गंगे कि पैसे से करोड़ों रुपए के पेड़ आवास में लगाए गए हैं जिसको लेकर उन्होंने सरकार से मांग की की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरंत जेल भेजा जाए।