किसानों की हर बात सुनी जायेगी-दुष्यतं गौतम

0
350

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की । इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं है। वह चुनौती को अवसर में बदलने की ताकत रखती है। पार्टी हमेशा चुनावी मोड में रहती है और चुनाव इसलिए नहीं लड़ती कि समय आएगा तो कार्य करेंगे। उन्होंने राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में यह बात कही।

वहीं उन्होंने कहा कि हम पूरे पांच साल जनता की सेवा करते हैं। जनता के लिए जीते और मरते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 60 सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाकर इतिहास रचेगी।उत्तराखंड प्रभारी बनने के बाद पहली बार राज्य के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे राज्यसभा सदस्य गौतम ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों व दायित्वधारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में भाग लिया। बैठक में गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। इसकी वजह उनके द्वारा राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्य हैं। भाजपा के प्रदेश प्रभारी गौतम ने कहा कि किसान बिल पूरे देश के लिए हैं। किसानों की हर बात सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी ये बिल लाने की बात थी। अब भाजपा इन्हें लेकर आई है तो कांग्रेस विरोध कर रही है। विरोध की मानसिकता ने ही कांग्रेस को डुबाया है और अब और डुबोएगी। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रविवार को वह प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ पांच दिसंबर से होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।

LEAVE A REPLY