उत्तराखंड में किसानों को कृषि किसान बीमा योजना का लाभ देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बीमा योजना का प्रसार शुरू कर दिया है। आज इसी कड़ी में सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने यमुना कालोनी आवास पर कृषि बीमा योजना का प्रसार करने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य में बारिश और जंगली जानवरों की वजह से पहाड़ के किसानों को खासी दिक्कत और नुकसान का सामना करना पड़ता है इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए किसान बीमा योजना का लाभ ऐसे किसानों को मिले उसी का प्रचार प्रसार शुरू किया गया है इतना ही नहीं आज केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों से वर्चुअल माध्यम से बैठक की जिसमें सभी से यही कहा गया है कि अपने-अपने राज्यों में किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इस बात का ख्याल रखा जाए और कृषि बीमा योजना का लाभ हर एक किसान को मिले यह भी तय कर लिया जाए।
– सुबोध उनियाल कृषि मंत्री