त्रिवेंद्र सिहं रावत ने किसानो आंदोलन को लेकर बड़ा ब्यान दिया है जहां उन्होंने इस कानून को किसानो की तरक्की का कानून बताया है और इस कानून से किसानो को फायदे की गारंटी दी है तो साथ ही कहा कि किसानो को बरगलाया जा रहा है और उनको बरगलाने वाले नक्सलाइड,लेफ्टिस और आलू से सोना निकालने वाले और भाजपा विरोधी लोग हैं.
उत्तराखंड के मुख़्यमंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर ब्यान दिया है और कहा की प्रधानमंत्री ने जो कानून किसानो को लेकर आये है ये अभूतपूर्व है और इसमें किसानो का व्यापक हित है इसमें किसानो की उन्नति की गारंटी है। साथ ही उन्होंने किसानो को बरगलाने का आरोप सीधा सीधा विपक्ष पर लगाए और कहा कि कुछ अराजक तत्वों ने अमेरिका में गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोती थी ऐसे ही तत्व इसमें भी शामिल है जिसमे भाजपा विरोधी ताकतें और नक्सलाइड,लेफ्टिस और आलू से सोना निकालने वाले शामिल है किसानो को इनके दुष्चक्र में नहीं फंसना चहिये।साथ ही उन्होंने इस बात की भी गारंटी दी कि 2024 तक किसानो की आय दोगनी करने का टारगेट पूरा होगा।