नये कृषि कानूनों के विरोध के चलते दिल्ली की सीमाये किसानों ने सील की हुयी है ऐसे में हरियाणा,पंजाब समेत अनेक राज्यो का आलू दिल्ली नही पहुच पा रहा है जिसके कारण नजदीकी राज्यो से आलू उत्तराखंड पहुचं रहा है जिससे मंडियों में अचानक आलू की मात्रा बढ़ गयी है जिसका असर कीमतों पर भी पड़ा है और कीमते कुछ नरम पड़ी हैं।
किसानों के आंदोलन के चलते रोडवेज की बसों में भी कटौती लगातार जारी है,वल्बो और डीलक्स बसों की सँख्या भी घटाकर आधी कर दी है दिल्ली मार्ग में सबसे ज्यादा बसों का संचालन प्रभावित हुआ है।