किसान बिल विरोध में आम आदमी पार्टी का केंद्र सरकार पर हमला 

0
155

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल पारित करने के बाद से ही किसान बिल का विरोध कर रहे हैं जहां किसानों ने हाल ही में दिल्ली में अपना विरोध प्रदर्शन जारी है तो  साथ यूपी और उत्तराखंड  में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आप पार्टी उत्तराखंड ने किसानो के प्रदर्शन पर केंद्र सरकार पर जम कर हमला किया है और इस बिल को किसान विरोधी बताया हैऔर कहा कि किसान और जवान आज आमने सामने आ गये हैं. एक ओर दिल्ली की सीमा पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली सरकार किसानो को दिल्ली में दाखिल नहीं होने दे रही तो अब उत्तराखंड की आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र सरकार पर हमला करते हुये किसानो के साथ कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कह रही है और इस बिल को किसान विरोधी बता रही है।   उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रविंद्र आनंद केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि बीजेपी सरकार में आज किसान सड़कों पर है बीजेपी सरकार ने जय जवान जय किसान के नारे को बदल कर रख दिया है और आज केंद्र सरकार ने किसान और जवान एक दूसरे के सामने खड़े कर दिया है और ये देश का दुर्भाग्य है कि अन्नदाता सड़को पर है, साथ ही उन्होंने कहा कि जो केंद्र सरकार ने किसान बिल पारित किया है वह निश्चित तौर पर किसान विरोधी बिल है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी किसानों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

LEAVE A REPLY