किसानो के आंदोलन को एक माह से अधिक समय हो गया है ऐसे में इस पर राजनीती भी जमकर हो रही है,विपक्ष किसानो के मुद्दे पर सरकार पर लगातार हमलावर है.आज उत्तराखंड के पूर्व मुख़्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने किसानो के मुद्दे को लेकर उपवास रखा और केंद्र से लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला किया।
कांग्रेस के दिग्गज नेता व् पूर्व मुख़्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने आवास पर किसान आंदोलन को लेकर उपवास रखा और केंद्र सहित राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। पिछले एक महीने से अधिक समय से किसानो के जारी आंदोलन पर हरीश रावत ने केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि किसान समझ गए है देश की जनता समझ गयी है पर सरकार समझने को तैयार नहीं है इसका सीधा हल है कि सरकार ये तीनो कानून रद्द करे जो खेती और किसानी सोनो के लिये खतरा है। हरीश रावत ने हरिद्वार में एक बच्ची के रेप के बाद लोगों द्वारा मार्च निकालकर सड़क जाम करने पर सात सौ लोगों पर दर्ज मुकदमो पर भी राज्य सरकार को घेरा और और खा की छोटे बच्चो से लेकर बुजर्ग लोगों पर मुकदमे दर्ज करके राज्य सरकार क्या संदेश देना चाहती है क्या डरा कर इस साल का समापन करना चाहती है।