कुछ देर के लिए खुला झुलापुल, दोनों देशों के अधिकारियों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई

0
236

 

पिथौरागढ़ |  आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ देर के लिए उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से लगी नेपाल सीमा से लगा अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोला गया। इस दौरान नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल के अधिकारियों को मिठाई खिलाकर दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने का प्रयास किया गया।

नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी नरेंद्र बहादुर बम ने भारत के एसएसबी के इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह को नेपाली शॉल भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
11वीं बटालियन एसएसबी के अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस पर आठ मिनट के लिए अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खोला। नेपाल से आए एसपी नरेंद्र बहादुर बम और छागरु यूनिट के डीएसपी धीरेंद्र शाह को मिठाई दी गई।

नेपाल से आए अधिकारियों ने एसएसबी के अधिकारियों और जवानों को गुलदस्ता और शॉल भेंट किया।
इसके बाद दोनों देशों के अधिकारियों ने कुछ देर चर्चा भी की। एसएसबी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि इस प्रकार के प्रयास से दोनों देशों के अधिकारियों में आपसी तालमेल में सुधार होगा। इस अवसर पर एसएसबी सहायक उपनिरीक्षक रमेश दत्त, झूला प्रभारी भुवन जोशी और नवीन गिरी सहित कई जवान मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY