कुमाऊं की लोकगाथाओं पर आधारित चार पुस्तकों का विमोचन

0
96

 

देहरादून। दून लाइब्रेरी एवं शोध केंद्र की ओर से लोक संस्कृतिकर्मी जुगल किशोर पेटशाली की कुमाऊं की लोकगाथाओं पर आधारित पुस्तक मेरे नाटक व चार अन्य पुस्तक जी रया जागी रयां, विभूति योग, गंगनाथ गीता वली और हे राम का लोकार्पण दून में किया गया। मुख्य वक्त लेखक नवीन बिष्ट, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे, योगेश धस्माना, मुकेश नॉटियाल, दून लाइब्रेरी के सलाहकार प्रो वीके जोशी, लता कुंजवाल, चन्द्रशेखर तिवारी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY