देहरादून। उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र में कई जगह आज भी भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर चार जिलों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। वहीं, गढ़वाल मंडल समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार हवा चलने का भी अनुमान है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में बारिश का सिस्टम बना हुआ है। अगले हफ्ते भी शुरूआती तीन से चार दिन तेज बारिश होगी। तब तक प्रदेश में मानसून के भी पहुंचने के आसार हैं।