देहरादून। कुमाऊं मंडल के ज्यादातर इलाकों में 12 से 14 जून के दौरान तेज और भारी बारिश हो सकती है। गढ़वाल के कुछ इलाकों में भी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा चल सकती है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार से कुमाऊं मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज रफ्तार भारी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने का भी अनुमान है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में प्री मानसून अच्छी बारिश होने का अनुमान है। कुमाऊं के साथ गढ़वाल मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य में 21 जून के आसपास मानसून के पहुंचने की संभावना है।