कुमार स्वीट्स शाप के संस्थापक रमेश कुमार वर्मा का निधन

0
3558

देहरादून। संवाददाता। कुमार स्वीट्स शाप के संस्थापक स्वीट किंग रमेश कुमार वर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे है। बीती रात जौलीग्रांट अस्पताल में उन्होने अंतिम सांस ली। 72 वर्षीय रमेश कुमार वर्मा अपने वृहत कारोबार के साथ दो पुत्र व पुत्र वधुओं सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये है।

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार वर्मा लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे तथा उनका इलाज चल रहा था। जहां जौलीग्रांट हास्पिटल में बीती मध्य रात्री उनका निधन हो गया। अपने पिता की पैत्रिक जलेबी की दुकान से अपने कारोबार को आगे बढ़ाने वाले रमेश कुमार वर्मा ने कुमार स्वीट शाप को अपनी मिष्ठान गुणवत्ता के दम पर न सिर्फ एक ब्रांड नेम बनाने में सफलता हासिल की बल्कि उसका नाम इंटरनेशनल टूरिस्ट गाइड में दर्ज कराया।

अथक सघर्ष और मेहनत के प्रतीक रमेश कुमार वर्मा अपनी सफलता अपने उत्पादों की गुणवत्ता को मानते थे। दून के सौदर्यीकरण के लिए घंटाघर चौक स्थित अपनी पुरानी दुकान उन्हे एमडीडीए काम्पलैक्स में शिफ्ट करनी पड़ी। वहीं उन्होने अपने व्यवसाय को ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए कुमार फूड्स की शुरूआत की। जिसे कम समय में ही सफल होते देखा गया। व्यवसाईयों की समस्याओं को लेकर भी वह हमेशा जागरूक रहे तथा एक समय वह दून हलवाई यूनियन के अध्यक्ष भी रहे।

LEAVE A REPLY