कृषि कानूनों को लेकर किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना कर रही केंद्र सरकार को उत्तराखंड के किसानों से राहत मिली है. हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड के किसानों ने कृषि कानूनों को अपना समर्थन दिया है. रविवार को उत्तराखंड के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर तीन कृषि कानूनों का समर्थन किया है. इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी वहां मौजूद थे।बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘आज उत्तराखंड के किसानों ने मुझसे मुलाकात कर कृषि कानूनों का समर्थन किया है. मैं इन किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इन कानूनों को समझा, अपने विचार रखे और इनका समर्थन किया।इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि ‘मुझे आशा है कि वार्ता के अगले दौर में किसान सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आएंगे। अगर किसान दो कदम आगे बढ़ते हैं, तो सरकार भी दो कदम आगे बढ़ेगी, तभी कोई हल निकल सकता है।वहीं इससे पहले, रविवार को ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सोमप्रकाश ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इन मंत्रियों के साथ पंजाब के बीजेपी नेता भी थे. तोमर, सोमप्रकाश और पीयूष गोयल ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ वार्ता में सरकार का नेतृत्व किया था
अधिकारी ने बताया कि तोमर और सोमप्रकाश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालांकि यह अभी पता नहीं चल सका है कि बैठक में क्या बातचीत हुई.बता दें कि बीते अठारह दिन से पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित अन्य क्षेत्रों के किसान केंद्र सरकार के बनाए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में आठ दिसंबर को भारत बंद बुलाया था