कृषि कानून बिल को लेकर देश में बबाल मचा है दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो अब उत्तराखंड में भी इस पर राजनैतिक विरोध शुरू हो गया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने आज किसानो के समर्थन में सरकार का पुतला जलाया और इस बिल को किसान विरोधी करार दिया। कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है अब उत्तराखंड में भी इस पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं राजधानी देहरादून से लेकर प्रदेश के अनेक जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस भी किसानों के समर्थन में उतर आई है इस दौरान देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक स्थित भाजपा सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई वही मीडिया से बातचीत में प्रीतम सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा बिल किसान विरोधी बिल है जिसमें एमएसपी का जिक्र नहीं किया गया है ।
प्रीतम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने किसानों का आंदोलन को कुचलने का काम किया है जिसको लेकर कांग्रेस पूरी तरह से किसानों के समर्थन में खड़ी है।