ऋषिकेश –केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान के भाई जितेंद्र बालियान का आज एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया, इसकी सूचना मिलने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
यूपी के मुजफ्फरनगर से सांसद व केंद्र सरकार के पशुपालन राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान अपने भाई के उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे थे जहां उपचार के दौरान उनके भाई का निधन हो गया। अग्रवाल ने इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री से वार्ता की एवं उन्हें सांत्वना व्यक्त की।