कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर तेजी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ताजा दिशानिर्देश जारी किए।कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए जारी किए गए ये ताजा दिशा निर्देश एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। राज्यों को अपने यहां के हालात के हिसाब से नाइट कर्फ्यू जैसे फैसले लेने के अधिकार तो होंगे लेकिन केंद्र की पूर्व चर्चा के बगैर वे कंटेनमेंट जोन्स से बाहर लॉकडाउन का फैसला नहीं ले पाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, कई राज्यों में कोरोना का फेज़ 2 शुरू हो चुका है, ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरुरत है. इससे पहले बीते कल PM मोदी ने कोरोना स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक ली थी. बैठक में सीएम त्रिवेंद्र ने भी अपनी बात रखी थी. वहीं सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि, राज्य में कोरोना को लेकर पूरी तैयारी है. राज्य की सीमाओं और एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग बढाई गई है. साथ ही उन्होंने कोरोना काल के नियमों का पालन सख्ती से लागू करने का निर्दश पुलिस प्रशासन को दिए हैं. उन्होंने मास्क ना पहहने वालों का चालन के साथ ही मास्क भी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेश में रात्रि व दिन में कुछ घंटे की बंदी के सवाल पर राज्य वासियों के हित में परिस्थितयों के हिसाब से निर्णय लेने की भी बात कही.
,/br>
जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले-...
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद है। कार्यकर्ताओं ने जहां जश्न मनाना शुरू किया...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...