देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ के आयोजन को बदली परिस्थितियों में भी केंद्र सरकार ने अपनी प्राथमिकता में रखा है। केंद्र ने हरिद्वार कुंभ-2021 के लिए 375 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है। यह राशि कुंभ मेला स्पेशल असिस्टेंस कैपिटल के रूप में प्रदेश सरकार के प्रस्तावों के सापेक्ष स्वीकृत की गई है। यह राशि मिलने से अब हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों में और तेजी आएगी।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा यह राशि स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है। हरिद्वार कुंभ के दिव्य-भव्य आयोजन के लिए किए जाने वाले विभिन्न कार्यों और व्यवस्थाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार से एक हजार करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने कुंभ मेला क्षेत्र में लगभग पांच सौ करोड़ के कार्य शुरू किए हैं, जिनमें सड़कों, पुलों का निर्माण जैसे स्थायी प्रवृत्ति के कार्य शामिल हैं। कुछ कार्य ऐसे भी हैं, जिन्हें केंद्र से धनराशि मिलने की प्रत्याशा में प्रारभ कराया गया है।
अब केंद्र ने कुंभ के लिए धनराशि जारी की है, जो इस बात की तस्दीक करता है कि कुंभ कार्यों को केंद्र ने अपनी प्राथमिकता में रखा है, ताकि वहां निर्माण कार्य बाधित न हों। फिर अभी वित्तीय वर्ष का यह पहला महीना है और माना जा रहा कि कुंभ के लिए केंद्र सरकार से आगे भी धनराशि मंजूर होगी। वर्तमान में 375 करोड़ की रकम मिलने से हरिद्वार में कुंभ से संबंधित कार्यों को बड़ा संबल मिला है।