अभी हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर को लेकर बयान दिया था और कहा था कि हमे यहां के बच्चो की चिंता है साथ ही सिंगापुर की सभी फ्लाइट को बंद कर देना चाहिये।इसके बाद उत्तराखंड में भाजपा और आप भी एक दूसरे पर हमले करने लग गये है।भाजपा जहां सिंगापुर से अपने अच्छे रिश्तों की बात कह रही है और केजरीवाल पर सिंगापुर पर आरोप लगाने की आलोचना कर रही है तो उत्तराखंड आप पार्टी भी भाजपा को नसीहत दी है कि सरकार केजरीवाल की छोड़े औऱ अपने प्रदेश की चिंता करे कि किस तरह प्रदेश के लोगों को सुरक्षित रखा जाय,कुल मिलाकर उत्तराखंड में भी अब इस मुद्दे पर वार पलटवार शुरू हो गये है।
केजरीवाल के सिंगापुर पर दिये बयान पर न केवल दिल्ली में भाजपा आप आमने सामने आ गयी बल्कि अब उत्तराखंड में भी दोनों पार्टियों में जवानी जंग तेज हो गयी है ।उत्तराखंड भाजपा के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुये कहा कि सिंगापुर हमारा अच्छा मित्र हैं और केजरीवाल को उस तरह किसी देश का नाम लेकर उसको बदनाम नही करना चाहिये, जहाँ तक बात फ्लाइट की है तो सिंगापुर की फ्लाइट पहले ही बन्द है और सिर्फ चार्टेट विमानों से वहां फंसे भारतीयों को वापिस लाया जा रहा है।जिस वेरियंट की बात केजरीवाल जी कर रहे हैं वो तो पहले से भारत मे आ चुका है ,सिंगापुर से ऑस्ट्रेलिया से लेकर यूके तक फ्लाइट चल रही है तो क्या उनको अपने यहां के बच्चो की चिंता नही है ।केजरीवाल को किसी देश के खिलाफ इस तरह का बयान देकर देश के सम्बंध खराब करने का काम नही करना चाहिये।
-सतपाल महाराज-मंत्री
वही महाराज पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी ने भी उनको नसीहत दे डाली।आम आदमी पार्टी ने कहा कि मंत्री जी को पहले ये सोचना चाहिये कि जिस प्रकार उत्तराखंड में हालात चल रहे हैं उनको इस बारे में ध्यान देना चाहिये, अचानक से उनका सिंगापुर प्रेम कहाँ से आ गया,और जब कोई उनको सही बात बता रहा है तो वो उनका विरोध कर रहे हैं।
-अमित जोशी-आप उपाध्यक्ष, उत्तराखंड