केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

0
171

देहरादून। उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में गुरुवार की सुबह बादल छाए रहे। जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। राजधानी देहरादून सहित विकासनगर, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल में बादल छाए रहे।

वहीं अन्य इलाकों में हल्की धूप के साथ सुबह की शुरुआत हुई। हालांकि उसके बाद धूप खिलने से ठंड का अहसास कुछ कम हुआ।

दोपहर होते-होते मौसम ने अपना असर दिखाया और केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी होने से धाम में ठंड काफी बढ़ गई है। लेकिन कड़कड़ाती ठंड के बीच धाम पहुंचे भक्त बर्फबारी का मजा लेते दिखे। लोग बर्फबारी की वीडियो बनाते दिखे। बता दें कि अनलॉक 5.0 के बाद से धाम में आने वाले भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है।

प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को भी आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। मौसम केंद्र के अनुसार सुबह से ही आसमान साफ रहेगा। रात के तापमान में धीरे-धीरे कमी आ रही है।

अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है। इससे रात को ठंड में इजाफा होगा।

 

LEAVE A REPLY