देहरादून। केदारनाथ मार्ग पर पड़ने वाले जोशियाड़ा मोटर पुल को मरम्मत के बाद यातायात के लिए खोल दिया है। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने पूजा-अर्चना कर रिबन काटकर पुल का उद्घाटन किया। साथ ही सभी को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी।
भागीरथी नदी के ऊपर जोशियाड़ा में 1958 में यह मोटर पुल बना था। इस पुल ने कई आपदाएं झेली। पुल की हालत जर्जर होने पर इसकी मरम्मत का निर्णय लिया गया। पुल से आरसीसी मैटेरियल को हटाकर फिर से आरसीसी मैटेरियल डालने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। इस पुल पर 16 फरवरी 2020 से आवाजाही बंद कर दी गई थी। इसके साथ ही पुल के एंगल की भी मरम्मत की गई। जर्जर हो चुके एंगल को हटाकर, नए एंगल लगाए गए। पेंटिग और पुल के एप्रोच मार्ग पर नाली का निर्माण किया गया। लॉकडाउन में लोनिवि के ईई राजेंद्र खत्री और ठेकेदार कमल जोशी ने पुल के मरम्मत कार्य को रफ्तार दी। सितंबर के पहले सप्ताह यह पुल तैयार हुआ।
गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि यह पुल जर्जर हो चुका था। इसलिए नए पुल के बनने तक इसकी मरम्मत का निर्णय लिया गया। मरम्मत किए जाने से पुल नई तरह से तैयार हो गया है। इस पुल के बनने से केदारनाथ, श्रीनगर, लंबगांव, घनसाली, जोशियाड़ा, लदाड़ी, कंसेण, कोटी सहित विकास भवन और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान आने-जाने वालों को सुविधा मिलेगी।
इस दौरान भाजपा ज़िलाध्यक्ष रमेश चौहान, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, विजय संतरी, जयवीर चौहान, अधिशासी अभियंता राजेंद्र खत्री, ख़ुशीराम जोशी, कमल जोशी, सहायक अभियंता भूपेश गुस्साईं, कनिष्ठ अभियंता सुनील नौटियाल, शांति थपलियाल भागवत रावत आदि मौजूद थे।