केदारनाथ में नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत, तैयारी शुरू

0
138

रुद्रप्रयाग। जिले में श्वास संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को अब ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। प्रशासन ने स्वास्थ्य महकमे के सहयोग से जिला मुख्यालय के पास माधवाश्रम धर्मार्थ अस्पताल कोटेश्वर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी है।

लगभग 50 लाख के बजट से दो माह के भीतर प्लांट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जल्द ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्लांट तैयार होने के बाद विषम परिस्थितियों में केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों को भी ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा।

कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना वायरस से निपटने को पूरी तरह तैयार है। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के पास माधवाश्रम धर्मार्थ अस्पताल कोटेश्वर में 250 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है।

हालांकि, ऑक्सीजन की किल्लत जिला चिकित्सालय के साथ ही यहां भी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को ऋषिकेश से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाने पड़ते हैं। केदारनाथ समेत यात्रा पड़ावों के लिए भी बाहर से ही ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि इस समस्या से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माधवाश्रम धर्मार्थ चिकित्सालय में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए 50 लाख की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। अब स्वास्थ्य विभाग प्लांट की डिजाइनिंग कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की कार्रवाई जुटा है।

प्लांट तैयार होने के बाद यहीं से ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जाएंगे। इससे यात्रा काल में केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। ऑक्सीजन की कमी के कारण हर साल केदारनाथ धाम समेत यात्रा पड़ावों पर कई यात्रियों की मौत हो जाती है। साथ ही बीमार यात्रियों को अन्यत्र रेफर करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY