केदारनाथ में भारी बर्फबारी का अलर्ट, धाम के लिए 30 अप्रैल तक पंजीकरण पर रोक

0
104

खराब मौसम के कारण 30 अप्रैल तक केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं होंगे। एक मई से आगे की यात्रा के लिए तीर्थयात्री पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण उपलब्ध है।

मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक केदार घाटी में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम की चुनौतियों को देखते हुए सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई है। पूर्व में जिन यात्रियों ने पंजीकरण कराया है, वे ही केदारनाथ यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 30 अप्रैल तक पंजीकरण पर रोक है। एक मई के बाद की यात्रा के लिए यात्रियों का पंजीकरण कराया जा रहा है।
केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण

दिन पंजीकरण
27 अप्रैल 17592
28 अप्रैल 16620
29 अप्रैल 15789
30 अप्रैल 14090

LEAVE A REPLY