केदारनाथ विधायक को लेकर गरमाई सियासत

0
210

बीते दिन मुख्यमंत्री के बुलावे पर केदारनाथ जा रहे केदारनाथ विधायक मनोज रावत और पवन हंस हवाई कंपनी के मैनेजर के बीच हुई तूतू – मैंमैं से सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर पवन हंस हवाई कंपनी पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो कांग्रेसी मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे। हालांकि, इस घटना के बाद ही कंपनी और विधायक की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है।

दरअसल, केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय विधायक को भी वार्ता में बुलाने को कहा। इस पर देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने फोन कर विधायक मनोज रावत को केदारनाथ आने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर विधायक फाटा स्थित पवन हंस के हेलीपैड पर पहुंचे। यहां लगभग दो घंटे इंतजार के बाद भी जब विधायक को केदारनाथ नहीं भेजा गया तो उन्होंने पवन हंस के कार्यालय में जाकर इस संबंध में पूछा। इस बीच विधायक मनोज रावत और पवन हंस के मैनेजर विनोद तिवाड़ी के बीच विवाद हो गया था।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जब खुद मुख्यमंत्री ने विधायक को बुलाया था, तो फिर क्यो पवन हंस के कर्मचारियों ने उन्हें जाने नहीं दिया। ऐसे में अगर त्वरित गति से कार्यवाही नहीं की जाती है तो कांग्रेसी मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे।

– प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष

LEAVE A REPLY