देहरादून। बीते साल से कोरोना के चलते शिक्षा को भारी नुकसान हुआ है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ ही शिक्षा व्यवस्था में भी बदलाव आया है।ऐसे में 10वीं कक्षा पास कर नई कक्षा में जाने वाले बच्चों को और अधिक नुकसान न हो इसके लिए केंद्रीय विद्यालय उन्हें प्रोविजनल एडमिशन दे रहा है। इससे उनकी 11वीं की पढ़ाई प्रभावित न हो।बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से इस साल बोर्ड परीक्षा को रद्द किया गया है। सीबीएसई की ओर से बनाए मानदंडों के आधार पर बोर्ड छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।
वहीं, केंद्रीय विद्यालय की ओर से 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रोविजनल एडमिशन देने के साथ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय विद्यालय संभाग देहरादून की उपायुक्त मिनाक्षी जैन ने बताया कि 10वीं के बोर्ड छात्रों को 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन दिया जा रहा है।
प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिलहाल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। प्रोविजनल एडमिशन में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के अनुरूप जो भी बदलाव करने होंगे, वो किए जाएंगे।