डोईवाला : डोईवाला में व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती को बेहद इत्मीनान से अंजाम देने के बाद बदमाश भानियावाला स्थित एक घर में कुछ देर ठहरे। यहां अपने दोपहिया छोड़े और कपड़े बदलकर सार्वजनिक वाहनों से संभवत: हरिद्वार को ओर चले गए। पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है।
क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की
कोतवाली डोईवाला की पुलिस ने बदमाशों का सुराग लगाने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। ऋषिकेश रोड स्थित पंजाबी रसोई के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई देने के बाद बदमाश भानियावाला तिराहे पर लगे कैमरे में दिखाई नहीं दिए।
जिससे पुलिस को शक हुआ कि बदमाश भानियावाला तिराहे से पूर्व फ्लाईओवर के नीचे से ही हरिद्वार की ओर निकले हैं। जिस पर पुलिस ने वहां भी जांच की। जिसमें वह दोपहिया वाहन से जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
एक घर में डकैतों ने कपड़े बदले और वाहन भी यहीं छोड़ दिए
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भानियावाला के आसपास ही एक घर में उन्होंने अपने कपड़ों को बदला और वाहन भी यहीं छोड़ दिए। जिसके बाद यह सभी बदमाश अलग-अलग सार्वजनिक वाहनों से हरिद्वार की ओर निकल गए।
पुलिस ने इनके दोपहिया वाहनों को बरामद कर लिया है। इन्हीं वाहनों के मालिक के जरिये पुलिस को बदमाशों की पहचान करने में सफलता हाथ लगी है। वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि बदमाश पूर्व में भी कई बार भानियावाला स्थित इसी घर में ठहरे थे। जहां से उन्होंने शीशपाल अग्रवाल के घर की रेकी की थी।
लोकल की मदद से पश्चिमी उप्र के बदमाशों ने दिया डकैती को अंजाम
डोईवाला में वित्त मंत्री के भाई (ताऊ के बेटे) शीशपाल अग्रवाल के घर में दिनदहाड़े डकैती के तार लोकल के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों से जुड़ रहे हैं। पुलिस के अनुसार घटना में कुल सात बदमाश शामिल थे। जिसमें से छह ने शीशपाल अग्रवाल के घर में डकैती को अंजाम दिया।
जबकि एक बदमाश दुकान के बाहर निगाह रख रहा था। सूत्रों के अनुसार इन सात बदमाश में दो लोग स्थानीय और पांच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं। डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ बदमाश सम्मिलित हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
अगला नंबर बगल वाली कोठी का
काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर दिनदहाड़े डकैती डालने आए बदमाश परिसर में ही स्थित दूसरी कोठी में भी जल्द डकैती की बात कह रहे थे। पीड़ित शीशपाल अग्रवाल ने बताया कि बदमाश डकैती के बाद फरार हो रहे थे तो पत्नी से परिसर में स्थित दूसरी कोठी की तरफ इशारा करते हुए जल्द डकैती की बात कह रहे थे।
परिसर में स्थित दूसरी कोठी उनके भाई स्व. किशन चंद अग्रवाल की है। जिसमें दो भतीजे रहते हैं। वह भी क्षेत्र के बड़े व्यापारियों में शुमार है। इस बात का पता लगने के बाद से यह बात भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
दिनदहाड़े डकैती से व्यापारियों में पनपा असुरक्षा का माहौल
डोईवाला क्षेत्र में दिनदहाड़े व्यापारी के घर हुई डकैती से क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में भय का माहौल है। उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। व्यापारियों का कहना है कि जब घनी आबादी में दिनदहाड़े इस तरह से एक बड़े व्यापारी के साथ घटना घट सकती है तो अगला निशाना वह भी हो सकते हैं। इसको लेकर बाजार में व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर दिनभर चर्चा का बाजार गर्म रहा।
नगर के वरिष्ठ व्यापारी प्रमोद गोयल का कहना है कि शनिवार को घटी घटना से व्यापारियों में भय बना हुआ है। पुलिस को क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाना चाहिए। साथ ही मुख्य चौराहों व तिराहों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होने चाहिए। वहीं ऋषिकेश रोड के व्यापारी अनिल महावर ने कहा कि दिनदहाड़े इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना डर का माहौल पैदा करता है।
जिस तरह से बाहरी व्यक्तियों का लगातार क्षेत्र में आवागमन बढ़ता जा रहा है। पुलिस को इस और सख्त कदम उठाने चाहिए। साथ ही नगर वासियों को भी बाहरी तत्वों पर नजर रखनी होगी। इसी के साथ किराये पर किसी को रखने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन भी जरूर कराने की अपील की।