कैबिनेट मंत्री जोशी ने लोक निर्माण विभाग की सड़क निर्माण के सम्बन्ध में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

0
194

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग की सड़कों की वर्तमान प्रगति की स्थिति के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मंत्री ने मसूरी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत कई दिनों से लंबित सड़क निर्माण कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा कि क्यारा-धनौल्टी मोटर मार्ग का निर्माण पूर्ण होने से धनौल्टी की दूरी लगभग 35 से 40 किलोमीटर तक कम हो जायेगी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के अन्तर्गत पुल निर्माण तथा सहस्त्रधारा स्थिति बाईपास मार्ग के निर्माण से जाम की समस्या से आमजन को निजात मिल सकेगी।

2019 में किया गया था शिलान्यास
मंत्री ने कहा कि क्यारा-धनौल्टी मार्ग पर 04 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास 2019 में किया गया था जोकि त्रुटिवश टिहरी जनपद में विस्थापित हो गया है जिसके समाधान हेतु अपर सचिव, पीडब्ल्यूडी को 15 दिनों के भीतर निस्तारण के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्वीकृत सड़क मार्गाें का शीघ्र की शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा।

मंत्री ने कहा कि धोरण में लगभग 03 करोड़ रुपये, विलासपुर-कांडली-जतनवाला में लगभग 03 करोड़ रुपये तथा सालावाला, डोभालवाला में लगभग 02 करोड़ रुपये की धनराशि सड़क निर्माण हेतु स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ सड़क मार्ग वन भूमि के अन्तर्गत हैं जिन पर अधिकारियों की ढिलाई के चलते सड़क निर्माण का कार्य लंबित है।

मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मसूरी विधान सभा क्षेत्र के लंबित सभी सड़क निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस अवसर पर अपर सचिव, पीडब्ल्यूडी, विनीत कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY