देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज देहरादून में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ किया।
संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने इस दौरान कहा कि राज्य की पारंपरिक लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रयास हो रहे हैं। प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थानों, गीतों, कलाओं और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए काम किया जा रहा है। प्रमुख पर्यअन स्ािल पर होम स्टे बनाए जा रहे हैं। जिनका सरकार भी प्रचार-प्रसार करेगी।
बता दें कि संस्कृति विभाग की ओर से इस सम्मेलन का आयोजन ईसी रोड स्थित आईआरडीटी आॅडिटोरियम में हो रहा है।
कार्यक्रम में पहुंचे महामंडलेष्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा कि राजनीति में भी जो काम करेगा, वही चलेगा। समाज की कुरीतियों को अच्छे साहित्य से खत्म किया जा सकता है। संस्कृत बचेगी, तभी भारत की संस्कृति बचेगी ।