देहरादून में बुधवार को कॉलेज के एक प्रोजेक्ट को पूरा करने गुच्चूपानी गए तीन छात्र टौंस नदी में फंस गए। यह सूचना जब एसडीआरएफ को मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने अंधेरे के बीच ही तीनों युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। कैंट इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि आयुष पांडे उम्र 19 वर्ष पुत्र प्रमोद पांडे निवासी बंगाली कोठी, टीएचडीसी कॉलोनी, हर्षित शर्मा उम्र 19 वर्ष पुत्र संजीव शर्मा निवासी मोहिनी रोड, डालनवाला और पर्व गुप्ता उम्र 21 वर्ष पुत्र अनूप गुप्ता निवासी कैनाल रोड जाखन दिन में गुच्चूपानी गए थे। इस दौरान वे तैरते हुए नदी के दूसरे छोर पर चले गए। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे वापस तैरकर नहीं आ पा रहे थे।किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शुरूआत में पुलिस ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को मौके पर बुला लिया। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टुकड़ी सभी उपकरणों के साथ वहां पहुंची, लेकिन तब तक नदी का बहाव और अधिक तेज हो चुका था। साथ ही रात में अंधेरे के कारण भी बहुत मुश्किल हो रही थी। इस बीच करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को वहां से बाहर निकाला।
,/br>
जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले-...
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद है। कार्यकर्ताओं ने जहां जश्न मनाना शुरू किया...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...