कोरोनाकाल में नर्सों ने पेश किया अनुकरणीय उदाहरण, नर्सिंग कालेज के शपथ ग्रहण समारोह में बोलीं डीजी हेल्थ

0
98

देहरादून: कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने जिस तरह से जोखिम उठाकर लाखों लोग का जीवन बचाया वह अनुकरणीय उदाहरण है। उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ ने इस दौरान धैर्य और सेवाभाव के साथ अपना काम किया। श्री देवभूमि इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी के नर्सिंग कालेज के शपथ ग्रहण समारोह में स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ की सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्र में अहम भूमिका है। नर्सिंग क्षेत्र मे कार्यरत कर्मचारियों ने जिस धैर्य का परिचय दिया वह सराहनीय है। संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा। उत्तराखंड नर्सेज एवं मिडवाइव्स काउंसिल के रजिस्ट्रार एवं राजकीय स्टेट नर्सिंग कालेज के प्राचार्य राम कुमार शर्मा ने कहा कि भविष्य में नर्सिंग छात्रों के पंजीकरण के लिए आनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की। नर्सिंग कालेज की प्राचार्य प्रो एस लीलावती ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह आगे चलकर अपनी जिम्मेदारी सही से निभाएं। इसके बाद छात्रों ने नृत्य, गीत-संगीत आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्थान की गवर्निंग काउंसिल की सदस्य सुमेधा नौटियाल, निदेशक डा. शिवानंद पाटिल सहित तमाम छात्र, अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा ने किया।

LEAVE A REPLY