कोरोना का कहर जारी : चम्पावत में सात माह की गर्भवती महिला व पलटन बाजार के शोरूम का स्टाफ मिला कोरोना पॉजिटिव

0
383

पाटी के कूण गांव की सात माह की गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला हल्द्वानी में रहती है। कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी के महिला अस्पताल में गर्भवती का कोरोना सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। उसके बाद महिला पाटी स्थित गांव लौट आई थी। उसकी रिपोर्ट सोमवार रात पॉजिटिव आई है।

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज बढ़ रही है। चम्पावत जनपद के ब्लॉक पाटी के कूण गांव की सात माह की गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उस महिला को स्वास्थ्य विभाग आइसोलेट करने की तैयारी में जुट गया है। पाटी एचसी प्रभारी डॉ. आभाष सिंह ने बताया कि महिला हल्द्वानी में रहती है। कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी के महिला अस्पताल में गर्भवती का कोरोना सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। उसके बाद महिला पाटी स्थित गांव लौट आई थी। उसकी रिपोर्ट सोमवार रात पॉजिटिव आई है। महिला को चम्पावत जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जा रहा है।

वहीं, राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में एक शोरूम का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद प्रसाशन ने शोरूम को सील कर दिया है। इसके साथ ही चार और दुकानें भी बंद कराई गई हैं।

इससे पहले सोमवार को कोरोना के 71 मामले सामनेे आए। प्रदेश में अभी तक कोरोना के 3608 मामले आ चुके हैं। जिनमें अब तक 2856 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 671 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। 32 पॉजिटिव मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 49 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। इनमें दून में 45 वर्षीय एक व्यक्ति व डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में 55 वर्षीय शख्स की मौत सोमवार को हुई है। इधर, विभिन्न अस्पतालों से 70 और मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

LEAVE A REPLY