उत्तराखंड में कोरोना को मात देने के लिए राजधानी देहरादून शहर के प्रमुख चौराहों पर रैंडम रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा। सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। चौराहों पर मेडिकल टीम के साथ पुलिस भी तैनात रहेगी। जल्दी ही यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि गुरुवार को शासन स्तर से जारी आदेश मिला है। इसमें शहर के विभिन्न चौराहों पर कोरोना की रैंडम जांच कराने को कहा गया है। चौराहों पर जांच करने वाली मेडिकल की टीम के साथ पुलिस भी तैनात की जाएगी। उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद व्यवस्था को जल्द लागू कर दिया जाएगा। जांच के दौरान यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे होम क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।
राहत की बात है कि राज्य में गुरुवार को कोरोना से 81 मरीजों की मौत हो गई। जबकि पहले हो चुकी सात मरीजों की मौत की जानकारी भी स्टेट कंट्रोल रूम को दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के बाद मरने वालों की संख्या 6201 हो गई है। गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में 15 मरीजों की मौत हो गई। जबकि दून मेडिकल कॉलेज में सात, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में छह मरीजों ने दम तोड़ा। इसके अलावा राज्य के कई अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की मौत हुई है। गुरुवार को अल्मोड़ा और देहरादून जिले में पहले हो चुकी सात मरीजों की मौत का आंकड़ा भी कुल मौतों में शामिल किया गया है। विदित है कि राज्य में पिछले 10 दिनों से हर दिन बैकलॉग की मौत के आंकड़े जोड़े जा रहे हैं। पिछले 10 दिनों के दौरान हुई 1302 मरीजों की मौत में 481 बैक लॉग की मौत है। जो 37 प्रतिशत के करीब बैठता है।