कोरोना की दूसरी लहर के धीमा पड़ने के बाद अब तीसरी संभावित लहर का सामना करने के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके लिए हॉस्पिटल में टास्क फोर्स का गठन किया गया। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के कुलपति डा. विजय धस्माना ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी है कि 60 से 70 फीसदी जनता का वैक्सिनेशन हो जाए। इसलिए सबसे अनुरोध है कि वैक्सीन अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना की पहली लहर से हम सब अंजान थे। उससे करीब-करीब उबर गए थे। लेकिन, कोविड नियमों को लेकर आम-जनता की लापरवाही ने हमें दूसरी लहर में पहले से भी बुरी स्थिति में पहुंचा दिया। दूसरी लहर से पार पाने में कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया।
तीसरी लहर का सामना करने के लिए टास्क फोर्स का गठन
कुलपति डा. विजय धस्माना ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका बच्चों के लिए खतरनाक जताई जा रही है। इसका सामना करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। कोविड हॉस्पिटल में नियोनेटल, बाल रोग विभाग, नर्सिंग, इंफेक्शन कंट्रोल समेत अन्य मेडिकल स्टाफ की एक टास्क फोर्स बनाई गई। इसके अलावा कोविड हॉस्पिटल में कोविड डेडिकेटेड एनआईसीयू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) व पीआइसीयू (पीडियाट्रिक आईसीयू) सहित एक बाल रोग वॉर्ड तैयार तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस से संक्रमित रोगियों का उपचार भी हो रहा है। रोजाना करीब तीन से चार ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व पंजाब से अब तक 31 रोगी उपचार के लिए आ चुके हैं। हॉस्पिटल में उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
हिमालयन हॉस्पिटल में सभी ओपीडी व आइपीडी सेवाएं सुचारू
कुलपति डा. विजय धस्माना ने बताया कि कोविड रोगियों के अलावा अन्य रोगियों के लिए हिमालयन हॉस्पिटल के मुख्य भवन में ही ओपीडी व आईपीडी स्वास्थ्य सेवा सामान्य रुप से काम कर रहे हैं। हॉस्पिटल में गंभीर रोगियों के उपचार के लिए सर्जरी (ऑपरेशन) भी शुरू कर दी गई हैं, जिसके लिए 0135-2471200, 0135-2471300, 0135-2471110, 0135-2471202 पर जानकारी ले सकते हैं।