कोरोना की मार झेल चुके परिवहन सेक्टर हो राहत,अब सालभर के लिए सरेंडर कर सकेंगे कमर्शियल गाड़ी

0
188

उत्तराखंड के परिवहन कारोबारियों को पूरे साल में कभी भी अपनी गाड़ी सरेंडर करने की सुविधा मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने सरेंडर पॉलिसी में बदलाव का खाका तैयार कर लिया है।  उप परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नई सरेंडर पॉलिसी का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।

इसके अनुसार, कॉमर्शियल वाहन का मालिक अपने वाहन को एक साल में पहली बार छह महीने के लिए एक साथ सरेंडर कर सकेगा। विशेष परिस्थितियों में उसे एक बार फिर वाहन को छह महीने तक सरेंडर करने की छूट मिलेगी। सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2012 तक उत्तराखंड में वाहनों की सरेंडर नीति बेहद सरल थी। वाहन मालिक अपने वाहनों को लंबी अवधि तक सरेंडर कर सकते थे।

LEAVE A REPLY