कोरोना की रफ्तार को देखते हुये उत्तराखंड की सीमा पर ही बाहर से आने वालों की टेस्टिंग। 

0
143

दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून बॉर्डर पर तीन दिन पहले दिल्ली और एनसीआर आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया है  इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भी पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए एक एक टीम लगा दी गई है. आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर आने वाले लोगो के भी दोबारा से कोरोना टेस्ट शुरू कर दिए गए है.जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेलवे स्टेशन और देहरादुन के बॉर्डर पर तैनात किया गया था लेकिन, जैसे-जैसे संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई तो टीम को हटा दिया गया. अब एक बार फिर बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्टेशन और बॉर्डर पर आने वाले यात्रियों की दोबारा कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.इतना ही नही पुलिस को इस मामले सख्ती के निर्देश दिए गए है और कहा गया है कि दिल्ली और एनसीआर से आने वाले हर शख्स की जांच की जाए और अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसे वापस भेज दिया जाए

-अनुज कुमार , सीओ सदर देहरादून

जिलाधिकारी देहरादुन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में लगातार मामले बढ़ने के कारण एनसीआर और दिल्ली क्षेत्र से आ रहे लोगों की फिर से कोरोना जांच की जा रही है. सरकार द्वारा निशुल्क कोरोना टेस्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा पेड़ टेस्ट की व्यवस्था भी रखी गई है इसी कड़ी में कई टीमों ने आशारोड़ी और एक टीम ने रेलवे स्टेशन पर काम करना शुरू कर दिया है. स्टेशन पर टीमों की संख्या कुछ दिन बाद बढ़ा दी जाएगी. इसी तरह आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर भी टीमों को लगा दिया गया है.। इतना ही नही  जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि देहरादून में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए साप्ताहिक बंदी पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को किसी तरह फैलने से रोका जा सके।

– डॉ आशीष श्रीवास्तव , जिलाधिकारी देहरादुन

LEAVE A REPLY