कोरोना के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्मार्ट सिटी को अवॉर्ड

0
233

कोरोना के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए दून को स्मार्ट सिटी इंडिया अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इन पुरस्कारों का वितरण किया। देश की 100 स्मार्ट सिटी में से दून का चुनाव हुआ है।

स्मार्ट सिटी के सीईओ डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड के दौरान ई-हेल्थ प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। दून को माइग्रेंट ट्रेकिंग एंड हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम फॉर कोविड-19 अवॉर्ड प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हर व्यक्ति तक आसानी से सुविधाओं को पहुंचाने और प्रवासियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया।

स्मार्ट सिटी ने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में राज्य स्तरीय कोडि निगरानी केंद्र स्थापित किया। यहां से फंसे हुए प्रवासियों की मदद, जीआईएस ट्रैकिंग, सीसीटीवी निगरानी, राज्य स्तरीय ई पास और लॉकडाउन के दौरान ट्रेन बस मूवमेंट का एक्शन प्लान तैयार किया गया। इसके अलावा हर जरूरतमंद तक भोजन और कच्चा राशन पहुंचाया गया।

 

LEAVE A REPLY