कोरोना के बाद अब डेंगू की दस्तक,स्वाथ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर

0
174

कोरोना के मामले कम होते ही उत्तराखंड में अब डेंगू ने दस्तक दे दी है,देहरादून में ही इसके मामले सामने आने लग गए हैं। देहरादून में डेंगू के तीन मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है।देहरादून जिले में डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड  तैयार किया गया है,अलग अलग अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए  111 बेड की की  व्यवस्था व्यवस्था की गयी है,साथ ही जरूरत पडऩे पर यहां अतिरिक्त बेड का भी  इंतजाम किया जाएगा।फिलहाल, जिन अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं, उनमें दून से लेकर चकराता और कालसी तक के अस्पताल शामिल है।

उत्तराखंड में अब कोरोना के साथ ही डेंगू ने भी तस्तक दे दी है अभी तक देहरादून में ही तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है,जिसकी रोकथाम और उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां भी तेज कर दी है.जगह जगह छिड़काव के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। देहरादून और उससे लगते स्थानों के कई अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी है। अभी फिलहाल 111 बेड डेंगू मरीजों के लिए रखे गए हैं। आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया डेंगू हो या कोरोना की तीसरी लहर सभी से निपटने के लिए सरकार की तैयारी पूरी है , हर तरह से सरकार जनता के साथ है ,इसके बचाव के लिए विभाग को एलर्ट मूड पर रखा गया है प्रत्येक गाँव को 10 हजार रुपये साफ सफाई और छिड़काव के लिए दिए गए है, अस्पतालों में बेड व दवाइयों की समुचित व्यवस्था की गई है।

– डॉ धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री

LEAVE A REPLY