कोरोना के बढ़ते मामलों के लिये सरकार जिम्मेदार-सूर्यकांत धस्माना

0
121

दून में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद साप्ताहिक बंदी लागू की गई जिसके बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला है….कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सू्र्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोई इंतजाम नहीं किये……प्रवासियों को बिना जांच के पहाड़ों पर जाने दिया जिससे संक्रमण और फैल गया……जिसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है …….कांग्रेस का कहना है कि साप्ताहिक बंदी से कोरोना संक्रमण की रोकथाम नहीं होने वाली……आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के मामले 74 हजार के करीब पहुंच गये हैं……हांलाकि लगातार मरीज ठीक भी हो रहे हैं अबतक 67 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए है ।

– सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस

LEAVE A REPLY