कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए नेपाल की सख्‍ती, भारत से आने वालों के लिए एंटीजन टेस्ट व मास्क अनिवार्य

0
42

झूलाघाट : भारत से पूजा के लिए नेपाल जा रहा एक व्यक्ति कोरोना जांच में पाजिटिव पाया गया, जिसे नेपाल ने वापस भारत लौटा दिया। नेपाल ने भारत से आने लोगों के लिए एंटीजन टेस्ट और मास्क अनिवार्य कर दिया है।

देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले फिर सामने आने लगे हैं, पिथौरागढ़ जनपद में फिलहाल कोरोना का कोई मामला नहीं है। पड़ोसी देश नेपाल ने पिथौरागढ़ जनपद से लगने वाले सीमा पुल झूलाघाट में भारत से आने वाले लोगों के लिए एंटीजन टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।

हेल्थ डेस्क में भारत से आने वाले लोगों के किए जा रहे एंटीजन टेस्ट
नेपाल में सीमा पुल पर बने हेल्थ डेस्क में भारत से आने वाले लोगों के एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। दो रोज पूर्व पूजा के लिए नेपाल जा रहे एक व्यक्ति के पाजिटिव पाए जाने के बाद उसे पुल से वापस भारत लौटा दिया गया।

बैतड़ी जिले के सूचना प्रभारी विपिन लेखक ने बताया कि नेपाल में अब बगैर मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नेपाल पुलिस के एसआइ योगेश पाल ने पुल पर तैनात एसएसबी को नेपाल सरकार के फैसले से अवगत कराते हुए भारत से बगैर मास्क के किसी को भी नेपाल न भेजने का अनुरोध किया है। एसएसबी ने सीमा पुल पर बगैर मास्क के नेपाल में प्रवेश न करने की सूचना चस्पा कर दी है।

LEAVE A REPLY