कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए नर्सिंग कोर्स कर रहे छात्रों को मोर्चे पर उतारने की तैयारी

0
157

देहरादून। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए आपात स्थिति से निपटने को प्रदेश सरकार ने नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं को भी मोर्चे पर उतारने की तैयारी कर ली है। इन सभी को हर महीने 15 हजार मानदेय दिया जाएगा।
निदेशक चिकित्सा शिक्षा युगल किशोर पंत ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज देहरादून और हरिद्वार जिले के स्वामी भूमानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अरिहंत कॉलेज ऑफ नर्सिंग व क्वाडा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्यों को पत्र जारी कर उनके संस्थानों में पोस्ट बेसिक बीएस सी नर्सिंग एम एससी नर्सिंग की पढाई कर रहे छात्र छात्राओं से उनकी सुविधा के अनुसार देहरादून व हरिद्वार में विकल्प लेने को कहा गया है।

उन्होंने सम्बंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से भी उनके जिलों में काम करने के इच्छुक छात्र छात्राओं के नामों की सूची मांगी है। ऐसे सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 15 हजार रुपए महीना मानदेय दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY