कोरोना ने रिश्तों की परिभाषा को ही बदल दिया ,संक्रमितों की मौत हो जाने पर अपने भी नहीं दे रहे साथ

0
128

देहरादून। कोरोना ने रिश्तों की परिभाषा को ही बदल दिया है। हाल ये है कि कोरोना संक्रमितों की मौत हो जाने पर अपने भी साथ नहीं दे रहे। इसी तरह का एक वाक्या कनिष्क अस्पताल में सामने आया जहां कोरोना संक्रमित की मौत हो जाने पर परिजन शव छोड़कर टिहरी लौट गए।नेहरू कॉलोनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कनिष्क अस्पताल में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से से मृत्यु हो चुकी है उसके परिजन मृतक के शव को अस्पताल में छोड़ कर चले गए हैं । चौकी प्रभारी बाईपास मानवेंद्र सिंह मय चीता 36 कांस्टेबल 1506 गौरव कुमार व कॉन्स्टेबल अरविन्द भट्ट के कनिष्क अस्पताल पर पहुंचे तो कनिष्क अस्पताल द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 06/05/2021 को उनके द्वारा निवासी भेगोती शेरा भागीरथ पुरम टिहरी गढ़वाल को इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। दौराने इलाज मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कल दिनांक 09/05/2021 को उपरोक्त की मृत्यु हो गई थी मृतक के साथ उनकी भाभी तथा उनका भतीजा आए थे।दोनों मृत्यु के बाद मृतक के शव को अस्पताल में छोड़कर अपने गांव चले गए हैं जिस पर कनिष्क अस्पताल द्वारा उनके परिजनों से संपर्क किया गया तो परिजनों का नंबर लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। Police द्वारा भी मौके से मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया मृतक के गांव के प्रधान से संपर्क किया गया तो प्रधान द्वारा बताया गया मृतक के परिजन गांव आ गए हैं। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया की मृतक के परिजन मृत्यु से बहुत दुखी हैं आप ही मृतक के अंतिम संस्कार की कार्रवाई करें। काफी प्रयास करने के बाद मृतक की भाभी से फोन पर वार्तालाप हुई मृतक की भाभी द्वारा बताया गया कि आप ही मृतक का अंतिम संस्कार कर ले। ग्राम प्रधान तथा मृतक के परिजनों द्वारा उक्त संबंध में प्रार्थना पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित किया गया क्योंकि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान मृतक के शव को अधिक देर तक अस्पताल या अन्य स्थान पर नहीं रखा जा सकता जिस पर उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह द्वारा मय हमराह पुलिस कर्म गणों की मदद से एंबुलेंस की व्यवस्था कर तथा राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट आदेशों का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर मृतक के शव को अंतिम संस्कार हेतु रायपुर ले जाया गया जहां पर मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY