कोरोना पाॅजिटिव मामले बढ़ने से दूूसरी स्टेज में पहुंचा उत्तराखंड, 35 मामले

0
236

देहरादून। कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने से उत्तराखंड में संक्रमण दूसरी स्टेज में पहुंच गया है। उत्तराखंड में बुधवार को चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में पॉजिटिव मिले दोनों लोग जमात से लौटे थे। हल्द्वानी में एक जमाती और एक उसके संपर्क में आया व्यक्ति संक्रमित है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित के कुल 35 मामले हो गए हैं।

– काशीपुर में लॉकडाउन को लेकर लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। जबकि पुलिस लगातार घरों के अंदर रहने की अपील कर रही है। बुधवार देर शाम कटोराताल रोड पर पुलिस ने सड़क पर घूम रहे बाइक चालकों पर लाठी फटकारी। पुलिस की जीप आते ही घरों के बाहर निकले लोग भागकर अंदर चले गए। इस बीच कटोराताल पुलिस चैकी के पास दो बाइक सवारों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर वहां से भगा दिया। पुलिस के जाने के बाद फिर से लोग घरों से बाहर नजर आने लगे। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्त नजर आ रही है। सीओ ने आईटीआई थाना के एसओ कुलदीप सिंह अधिकारी के साथ मिलकर जसपुर खुर्द ओर महुआखेड़ा गंज में गश्त कर ड्रोन से तस्वीरें ली। घर से बाहर निकले लोगों को सख्त करवाई की चेतावनी दी। लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की अपील की।

– रामनगर में बैंकों को छोड़ कहीं भी लोगों की भीड़ नहीं है। दुकानों में भी इक्का-दुक्का ग्राहक आ रहे हैं। मंडी में भी खरीददार कम ही नजर आ रहे हैं। बागेश्वर में लॉकडाउन की छूट की अवधि में बाजार में लोग निकल रहे हैं।

– काशीपुर में अपने घर परिवार की चिंता छोड़ दूसरों के लिए दिन रात जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों का लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। लोगों ने मालाओं के साथ सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की। उनका अभिनंदन किया। कुछ लोगों ने घरों की छत से फूलों की बारिश की। इससे पुलिस कर्मी भाव विभोर हो उठे। मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में लोगों ने पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना फाइटरों को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY