सतपाल महाराज कोरोना योद्धा रत्न सम्मान समारोह में शामिल होकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जो अदृष्य है। चीन के बुहान शहर की लैब सेसे चलकर यह बीमारी पूरे विश्व में फैली। प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने इस बीमारी से संघर्ष करने की ठानी, जिसका परिणाम यह रहा कि आज हम ऐसे पहले देश हैं जहाँ दो-दो वैक्सीन एक साथ उपलब्ध हैं।उक्त आज यहां चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड एकेश्वर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में कोविड-19 योद्धा रत्न सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कही। उन्होने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सभी ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अनेक कठिनाइयां उठाई। धीरे धीरे हमने इस बीमारी को समझा, इससे बचने के लिए कोविड नियमों का पालन किया। मोदी जी के मेक इन इण्डिया के तहत भारत में इसकी वैक्सीन बन तैयार हो गयी है। इतना ही नहीं आज हमारे देश के अन्दर सबसे अधिक वैक्सीन बनाने की क्षमता है। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी कोरोना वॉरियरस को कोरोना काल में किये गये उनके कार्यों के लिए उन्हें बधाई देने के साथ साथ सम्मानित करते हुए कहा कि वह स्वयं भी परिवार सहित कोरोना काल में अपने क्षेत्र के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में राशन बांटने का काम करते रहे। जिसका नतीजा यह हुआ कि मैं और मेरा पुरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया। उस दौरान हमारे विरोधियों ने जम कर हमें उल्टा-सीधा कहा। ऐसे लोगों को समझा चाहिए कि जब देश के लोग संकट में हों तो जनप्रतिनिधि का अपने घर पर बैठे रहना क्या उचित है। हमने अपने इसी दायित्व का निर्वाह किया था। लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद में अग्रिम पंक्ति में शामिल आंगनवाडी कार्यकर्ती, आशा वर्कर्स, डाक्टर, फार्मेसिस्ट, एएनएम, शिक्षकों, ग्राम पंचायत अधिकारी, बैंक कर्मी, पोस्ट ऑफिस कर्मी, राजस्व, जलागम, पीआरडी एवं होमरगार्ड सहित करीब 275 कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री श अमृता रावत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने मदद के लिए बढ़ चढ़कर कार्य किया है। लोगों की मदद की है। लेकिन अब वैक्सीन आ गई है हमें बिल्कुल भी डरने की आवश्यकता नहीं है।
कोविड-19 योद्धा रत्न सम्मान समारोह में प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अनेक कोरोना वॉरियरस को प्रशस्ति-पत्र एवं शाल देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एकेश्वर ब्लाक प्रमुख श्री नीरज पांथरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यराज सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख नरेंद्र डंडिरियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, मंडल महामंत्री गौरव धस्माना, गणेश रावत, सुमन खंतवाल, महिपाल सिंह, जयकृत बिष्ट, राजेश मुंडेपी, डॉ मनमोहन घिड़ियाल, तेजपाल पंवार, कुलदीप किशोर जोशी, कैप्टन गंगा सिंह, राकेश नैथानी, जोगेश्वर घनशाला, सुनील रावत, चंपा असवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कोरोनावरियर्स सम्मान समारोह के दौरान उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, तहसीलदार सुधा डोभाल, डीपीडी जलागम आरसी तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ मनोज शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी बद्रीश चंद, खंड विकास अधिकारी सुमन लता सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
*निशीथ सकलानी*
मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय मंत्री पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति उत्तराखंड सरकार।