देहरादून। कोरोना वायरस की चपेट में आने से हिमालय राज्य भी नहीं बच पाए हैं। दूसरे हिमालय राज्यों की तुलना में जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में हालात ज्यादा गंभीर हैं। कोरोना पॉजिटिव मामलों में उत्तराखंड हिमालय राज्यों में तीसरे स्थान पर है। पर्वतीय राज्यों में कोरोना के आंकड़ों का संग्रह कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन के संस्थान अनूप नौटियाल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना संकट यूं तो देश व्यापी है, लेकिन हिमालय राज्यों के लिए यह कठिन समय हो सकता है। आंकड़ों के आधार पर उनका कहना है कि जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 45 पॉजिटिव केस आ चुके हैं जबकि लद्दाख में यह संख्या 13 है। उत्तराखंड सात मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
नौटियाल के मुताबिक, फाउंडेशन के फिलहाल आंकड़ों पर नजर है। यदि संक्रमण बढ़ता है तो पर्वतीय राज्यों के लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। क्योंकि वहां स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का मैदान की तुलना में अभाव है।
कहां कितने मरीज
राज्य कुल मामले ठीक हुए मृतक
जेएंडके 45 01 01
लद्दाख 13 03 00
उत्तराखंड 07 02 00
हिमाचल 03 01 01
मणिपुर 01 00 00
मिजोरम 01 00 00
नोटः अरुणाचल, नागालैंड और मेघालय में कोई पॉजिटिव केस नहीं