कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षा के उपाय अपनाएं, उल्लास से मनाएं त्योहारः डीएम

0
196

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि दीपावली तक सभी को विशेष सजगता बरतने की जरूरत है। ताकि कोरोना संक्रमण की जो रफ्तार अभी मंद पड़ी है, वह इसी तरह धीरे-धीरे कम होती रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि 22 अक्टूबर से अभी तक दून में कोई नया कंटेनमेंट जोन भी नहीं बना है। यह दून की जनता पर निर्भर करता है कि वह नियमों का पालन कर किस तरह खुद को संक्रमण से दूर रख सके। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है। दीपवाली तक यह उल्लास निरंतर बढ़ता रहेगा। लोग स्वजनों व करीबियों से मिलने-जुलने आते रहेंगे।

बाजार में भी रौनक बढ़ रही है। मगर, इन सबके बीच सभी को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी है। सैनिटाइजर व साबुन से हाथ साफ करते रहें। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना भी बेहद जरूरी है। यह सभी की जिम्मेदारी भी है। जिलाधिकारी ने प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए कि वह जनता को हर स्तर पर जागरूक करने का काम करें। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर-बैनर के जरिये कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी का प्रसार करें। यह जिम्मेदारी सभी उपजिलाधिकारियों को सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आने वाले कुछ समय एहतियात बरती जाए तो कोरोना से जंग जीतने में कोई मुश्किल नहीं आएगी।

बढ़ रहे आइसीयू के रिक्त बेड

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ अब दून में आइसीयू बेड के लिए मारामारी की स्थिति नहीं है। रिक्त बेड की संख्या 200 से ऊपर पहुंचकर रविवार को 205 हो गई है।

LEAVE A REPLY