कोरोना संक्रमितों हेतु उत्तराखंड में दो प्लाजमा डोनेशन कार्यक्रम आयोजित करेंगे हरीश रावत

0
157

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में दो प्लाजमा डोनेशन कार्यक्रम आयोजित करेंगे।रावत ने कहा कि “मुझे समाचार पत्रों से ज्ञात हो रहा है कि #कोरोना संक्रमण के 30 प्रतिशत मरीज़ों को ICU की ज़रूरत पड़ रही है। ऐसे मरीजों के उपचार के लिये प्लाज़्मा थेरपी जीवन दायनी है और 18 से 45 वर्ष के जो लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है, मैं उनसे अपील करता हूँ कि वो #प्लाज़्मा_दान के लिये आगे आएं और दूसरों की जान बचाने में अपना योगदान दें।मैंने निश्चय किया है कि प्लाज़्मा दान दाताओं के सम्मान में एक कार्यक्रम #हल्द्वानी और एक कार्यक्रम #देहरादून में आयोजित करूँगा, जिससे अधिक से अधिक लोग प्लाज़्मा दान के लिये प्रेरित हो सकें ” उनका यह प्रयास सराहनीय और जीवनोपयोगी माना जा रहा है।  इस तरह के आयोजनों को जनपद स्तर पर किए जाने से गंभीर मरीजों को निश्चित रूप से लाभ होगा।

LEAVE A REPLY