हरिद्वार जिले के रुड़की से सटे बिझौली गांव के बीमार बच्चे की दूसरी रिपोर्ट भी आ गयी है। बच्चे की दूसरी रिपोर्ट में भी दिमागी बुखार होने की पुष्टि हो गयी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल लिया है। नारसन सामुदायिक केंद्र के प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर सर्वे कर रही है।
रुड़की के समीप बिझौली गांव में एक बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। नारसन सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ. विवेक तिवारी ने बताया कि देहरादून में बच्चे की रैपिड जांच होने पर दिमागी बुखार की शिकायत थी। उन्होंने बताया कि इसकी पुष्टि के लिए बच्चे के खून का सैंपल हल्द्वानी भेजा गया था।
हल्द्वानी से आयी बच्चे की रिपोर्ट में दिमागी बुखार होने की पुष्टि हो गयी है। जबकि पहली रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का बिझौली में जमावड़ा लग गया था। डॉ. तिवारी ने बताया कि बच्चे को दिमागी बुखार की पुष्टि होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में सर्वे शुरु कर इस प्रकार के रोगियों को खोजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है।